अंबिकापुर45 टन अवैध कोयला जत,

Share

– संवाददाता –
अंबिकापुर,16 फरवरी 2024(घटती-घटना)।
लखनपुर स्थित अमेरा कोल खदान से कोयला चोरी कर क्षेत्र के इंट भट्ठों में खपाया जा रहा है। इस मामले में लखनपुर पुलिस,खनिज विभाग व राजस्व की टीम ने 6 इंट भट्ठों में दबिश देकर लगभग 45 टन अवैध कोयला जत किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमेरा कोयला खदान से लगातार कोयला चोरी के सम्बन्ध मे शिकायते मिल रही थी। शिकायत पर पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की शाम अभियान चलाकर लखनपुर क्षेत्र में संचालित जूनाडीह, सिरकोतंगा, गुमगरा कला, बिनकरा, गणेशपुर स्तिथ कुल 6 इंट भट्ठों में दबिश देकर 45 टन से अधिक कोयला जत किया गया है। अवैध कोयला के संबंध में इंट भट्ठा संचालकों से पूछताछ किया गया। भंडारित कोयलों के संबंध में संचालकों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाने पर पुलिस ने जत कर लिया है। जिसमी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply