अंबिकापुर@घर के सदस्य की तरह पालकर रखे बकरे को महंगी कार से आकर…चुरा ले गए चोर,

Share

संवाददाता –
अंबिकापुर,16 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।
बड़े शौक से एक व्यक्ति ने बकरा को पाल रखा था। उसकी देख रेख घर के पूरे सदस्य करते थे। वह एक परिवार के सदस्य के रूप में था। पर 8 फरवरी की सुबह महंगी कार में आकर कुछ लोग उसे चोरी कर ले गए। इससे बकरा मालिक व उसके घर के सदस्यों में मायूसी है। वहीं बकरा मालिक ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर थाने में दर्ज कराया था। पर घटना के 9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से शुक्रवार को आध दर्जन से अधिक लोग एएसपी के समक्ष पहुंचकर बकरा खोजवाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी सुरेश गुप्ता का बकरा (शेरू) को 8 फरवरी की सुबह लगभग 07.30 कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 1177 में आकर कुछ लोग बकरा को चोरी कर ले गए। जिसकी तत्काल सूचना पुलिस चौकी रघुनाथपुर में दर्ज कराई गई। बकरा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसे पुलिस को उपलध कराया गया है। पर पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बकरा मालिक सुरेश गुप्ता ने शुक्रवार को परिजन व गांव के अन्य लोगों के साथ अंबिकापुर पहुंचकर घटना की शिकायत एएसपी पुपलेश कुमार से की है। बकरा मालिक ने एएसपी से शिकायत की है। उन्होंने एएसपी को बताया कि रघुनाथपुर पुलिस द्वारा राहुल गांधी के कार्यक्रम का हवाला देकर 3-4 दिन तक कार्रवाई रोक दी गई, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा बकरे को बेफीक्र होकर टोल प्लाजा पार करते हुए भिलाई ले जाया गया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी रघुनाथपुर पुलिस को प्राप्त हो चुकी है और आरोपी चोर के संबंध में पुख्ता जानकारी नाम और गाड़ी नम्बर सहित मेरे द्वारा रघुनाथपुर पुलिस को उपलध करा दिया गया है। इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुरेश गुप्ता ने बताया कि बकरा मेरे घर के सदस्य की तरह था। घर के सभी लोगों का उससे लगाव था। उसे पिछले 6 साल से घर के सदस्य की तरह पाल रखा था। जिसका वजन 1 मि्ंटल 20 किलो है। सभी लोग उसे शेरू कहकर बुलाते थे। शेरू के चोरी हो जाने से घर के सभी लोग मायूमस हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply