नई दिल्ली@पेटीएम फास्टटैग को लेकर एनएचएआई का बड़ा फैसला

Share

2 करोड़ यूजर्स होंगे प्रभावित
नई दिल्ली,16 फरवरी 2024 (ए)।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रोड टोलिंग अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पेटीएम फास्टटैग का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बता दें, आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर 29 फरवरी के बाद सेवाएं देने पर रोक लगा दी है। फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की लिस्ट से पेटीएम पेमेंट बैंक के बाहर होने से लगभग दो करोड़ वाहन चालाक प्रभावित होंगे।एनएचएआई ने अलर्ट जारी कर लेागों से अधिकृत बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है। पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा। अब फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकृत बैंक नहीं रह गया है। आईएचएमसीएल ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं।फास्टैग देने वाले बैंकों की लिस्ट से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम गायब है। पेटीएम का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों को पेटीएम टैग मिले हैं, उन्हें उसे सरेंडर करना होगा और अधिकृत बैंकों से नए टैग खरीदने होंगे। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करके अधिकृत बैंकों के नाम बताए गए हैं। इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूको बैंक जैसे 32 बैंक शामिल हैं।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply