बैकुण्ठपुर,15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में ऑनलाइन फ्रॉड के एक मामले में कोरिया पुलिस को मिली सफलता दो आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक – 32/24 धारा – 420 भा.द.वि. एवं 66(ग)(घ) आईटी एक्ट मामला पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल।
पुलिस से जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार (भापुसे) के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह ठाकुर, एस.डी.ओपी. कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल राजेश साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल किण्डो के मार्गदर्शन में जिले में ऑन लाईन फाड के विरूध प्रभावी कार्यवाही किया गया। जिला कोरिया छ0ग0 पुलिस ने अंतराज्जिय ठग गिरोह को किया गिरफतार याना बरया में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 420 मादवि एवं 66 (ग) (प) आईटी एक्ट के प्रकरण के प्रार्थी सोनई सिंह से दर्ज कराया किकि जीवा हर्बल हेल्थ केयर में लकी ड्रा लगा जिसमें द्वितीय पुरस्कार मिला है दिये गये नंबर पर फोन किया तो लकी ड्रा में मिले गाडी चाहिये तो रजिस्ट्रेशन हेतु 5,500 रुपये लगेगा और बीमा के लिये 12,000 रूप्या लगेगा और आल इण्डिया परमिट के लिये 25,500 रुपये लगेगा गया था कि अलग अलग आरोपी अलग अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थी से अलग अलग अकाउण्ट में पैसा माँग रहे थे जब प्रार्थी ठगों के झांसे में आकर अपना कमाई की राशि का ठगी का शिकार हो गया, जिसका संज्ञान पुलिस अधीद्वाक कोरिया ने लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, आर0 सजल जयसवाल थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कील एवं राजेश रागडा को नियुक्त किये जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ओडिसा के थाना पिरहट से रतिकांता को एवं जगहों में प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर 02 आरापियों को गिरफतार करने में कामयाब रही, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम, 02 नग सीम जप्त किया गया है, तथा आरोपियों को गिरफतार किया गया है आरापियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद पासवान नेतृत्व में आर. सजल जायसवाल, आर. राघवेन्द्र पुरी, आर. अमरेशानंद, आर. शिवम सिन्हा थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल एवं राजेश रागडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
