अंबिकापुर@कृषि कार्य में आर्थिक लाभ दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर, 15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जैविक खेती एवं कृषि कार्य में आर्थिक लाभ दिलाने के नाम पर सरगुजा संभाग के कई किसानों से ठगी की गई थी। इस मामले में दो आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार बलरामपुर जिले के दो किसानों ने थाना गांधीनगर में 28 अक्टूबर 23 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सरगुजा मार्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जैविक खेती एवं कृषि कार्य, बोर खनन व मुर्गी पालन के लिए आर्थिक सहयोग के नाम पर कई किसानों से लाखों रुपए ठगी की गई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कंपनी के संचालिका लता खुंटे सहित अन्य पर अपराध दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने राजाराम जगत पिता हरि प्रसाद जगत (45) निवासी गोर्गी, जजावल थाना चन्दौरा जिला सूरजपुर व जीसू तिर्की पिता सुखलाल तिर्की (32) निवासी बोदा पोस्ट बिलासपुर थाना बतौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply