फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
नई दिल्ली,15 फरवरी 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी नेता फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किए बिना अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ेगी। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। इस पर अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए। हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी ने अचानक इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया? उन्होंने एनडीए में जाने की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया।