अगरतला,15 फरवरी 2024 (ए)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने वसंतपंचमी के अवसर पर एक सरकारी कॉलेज परिसर में देवी सरस्वती की प्रतिमा को अभद्रता से प्रदर्शित करने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है।आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लिचुबगान के सरकारी संस्थान में पूजा के लिए रखी गई देवी सरस्वती की आपत्तिजनक प्रतिमा के प्रति कड़ा विरोध दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है। उन्होंने संस्थान के प्रशासन पर प्रतिमा को तुरंत एक साड़ी में लपेटने का दबाव डाला। त्रिपुरा में एबीवीपी के संयुक्त सचिव दिबाकर आचार्य जी ने कहा कि संगठन शिक्षण संस्थानों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे पहलुओं का कड़ा विरोध करता है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …