लखनपुर@लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित एसईसीएल का अमेरा खुली खदान में कोयला उत्खनन होने के साथ ही खदान सुर्खियों में है…

Share

मनोज कुमार –
लखनपुर,15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अमेरा खुली खदान में एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाहियों के कारण स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कोयला चोरी का मामला हो या भूमि अधिकरण या ग्रामीणो को विस्थापित करने का मामला हो या फिर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा रोड सेल कोयल ट्रको से परिवहन में अवैध वसूली का मामला या लाखों रुपए का प्रतिदिन कोयला चोरी रोकने में बेबस और लाचार दिखती है एसईसीएल प्रबंधन।
अमेरा खुली खदान में विगत एक महीना से रोड सेल कोयला परिवहन के नाम से एसईसीएल प्रबंधन और कोयला लोड करने वाले लिफ्टर के माध्यम से प्रति ट्रक लगभग 3 हजार रूपये की अवैध वसुली कराई जा रही है।
जिसमें मुख्य रूप से एसईसीएल प्रबंधक खदान खर्च के नाम पर दो हज़ार रुपए ट्रैकों के भाड़ा में से कटौती की जाती है वहीं ट्रैकों में कोयला लोड करने वाले लिफ्टर के द्वारा पांच सौ रुपए प्रति ट्रक से अवैध वसूली की जाती है और वही प्रति ट्रैकों को कांटा घर में कोयला तौल करने के नाम से 250 रूपये प्रति ट्रक अवैध वसूली किया जाता है सभी अवैध वसूली को जोड़ने पर तीन हज़ार रुपए प्रति ट्रक से अवैध वसूली किया जाने का आरोप लगरहा हैं ।
प्रति दिन 40 से 50 ट्रक से लाखों रूपये अवैध वसूली करने का आया मामला
अमेरा खुली खदान में माह जनवरी से रोड सेल का कार्य प्रारम्भ किया गया हैं जिसमे ट्रक के माध्यम से कोयला परिवहन किया जा रहा है ।
कई कंपनियों के द्वारा एसईसीएल के अमेरा खुली खदान की कोयला की नीलामी के माध्यम से कोयला लिया गया कोयला परिवहन का कार्य जनवरी माह से प्रारम्भ हो चुका है। ट्रक चालकों एवं ट्रक मालिकों के ऊपर एसीसीएल प्रबंधक द्वारा बनाया जाता है दबाव अवैध वसूली के सम्बन्ध में बोलने पर ट्रक को कर दिया जायगा लेक लिस्टेड।
जब पत्रकारों के द्वारा अमेरा खुली खदान में ट्रक के कुछ चालकों से चल रहे अवैध वसूली के गोरख धंधा के सम्बन्ध में पूछे जाने पर ट्रक चालकों द्वारा बताया गया कि कोयला लोड करने के नाम से लिफ्टरो के द्वारा पांच सौ रुपए लिया जाता है और अमेरा खदान में स्थित कांटा घर में 250 रूपये लिया जाता है वही ट्रक में तिरपाल लगाने के नाम से भी 250 रूपये लिया जाता है और खदान खर्च के नाम से 2 हज़ार रूपये भी लिया जाता है इस सभी अवैध वसूली को जोड़ा जाय तो का प्रती ट्रक 3 हज़ार रूपये एसईसीएल प्रबंधन और कोयला ठेकेदार के मिलीभगत से लिया जाता है।उक्त जानकारी ट्रक चालको के द्वारा बताई गई अवैध वसूली की पुरी घटना को बताने के उपरान्त उनके मालिकों को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा ट्रकों को लेक लिस्ट करने की भी धमकी एसईसीएल प्रबंधन से आने लगी और ट्रक मालिक और चालकों के द्वारा दिए गए बयान को वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply