अंबिकापुर@मणिपुर स्कूल में मधुमक्खियों ने बच्चों पर किया हमला,14 जख्मी

Share


स्कूल में वार्षिकोत्सव का चल रहा था कार्यक्रम
अंबिकापुर,15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के मणिपुर प्राथमिक शाला में गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मधुमक्खियों के महले में लगभगा 1 दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए। स्कूल के शिक्षिकों द्वारा तत्काल बच्चों को ऑटो से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। सभी बच्चों की हालत समान्य है। घटना के दौरान स्कूल में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। इस लिए स्कूल परिसर में ज्यादा बच्चे मौजूद थे।
प्राथमिक शाला मणिपुर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा था। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्कूल परिसर में चल रहा था। इस दौरान काफी संख्या में स्कूल के बच्चे, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। लगभग दो बजे अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड ने स्कूल परिसर में मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया। इससे स्कूल परिसर में अफरा-फतरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। वहीं दो अन्य महिलाएं भी जख्मी हुईं हैं। मधुमक्खियों के शांत होने पर स्कूल के शिक्षक व अन्य स्टाफ द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए तत्काल ऑटो से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। स्थिति समान्य बताई गई है। मधुमक्खियों के हमले में 12 छात्र-छात्राएं सहित दो युवतियां जख्मी हो गईं हैं। जिसमें सकीना परवीन (18), सहनूर परवीन (19), रोशनी दास (14), राजेन्द्र राजवाड़े (8), सपना (8), रूद्र (9), अंश (9), सुनील (9), कल्पना (8), अंकुश (14), रौनक (9), सुनीता यादव (12), सत्यम राजवाड़े (8), प्रिंस राजवाड़े (9) जख्मी हुए हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply