रायपुर,14 फरवरी 2024 (ए)। भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्याय यात्रा पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा,न्याय यात्रा में राहुल गांधी की बौखलाहट दिखाई दे रही है। अपनी बातों को रखने के बजाय मोदी जी और पिछड़ा वर्ग समेत अन्य धर्म, जाति की बातें कर रहे हैं। न्याय यात्रा में जनता का अभाव है। राहुल गांधी के पास बोलने के लिए कोई विषय नहीं है। न्याय यात्रा में एक षड्यंत्र के तहत बातें रखी गई और अपमानित करने का काम किया गया
विधायक कौशिक ने कहा, लोग राहुल गांधी के बयान से अपमानित हैं। अंबिकापुर की सभा में 45 बार मोदी जी का नाम लिया. मोदी जी का नाम लेकर बताना क्या चाहते हैं?
