सुरजपुर,@‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी प्रमाण-पत्र किये वितरण

Share


सुरजपुर,14 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किसानों के फसल सुरक्षा को ध्यान रखकर चलाए जा रहे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भवन कुरूवा के प्रागंण में ’’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ के अंतर्गत ग्राम कुरूवा के पॉलिसी धारक श्री विश्वनाथ राजवाड़े, श्री मार्तण्ड शर्मा, श्री अमर सिंह, श्रीराम सहित 41 कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र वितरण किया गया, साथ ही फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। फसल बीमा पॉलिसी की प्रमाण पत्र प्राप्त कर कृषकों मे फसल बीमा कराने को लेकर उत्सुकता एवं रूचि देखी गई। इस कार्यक्रम मे सत्येन्द्र राजवाड़े,बिहारी लाल कुलदीप, भुनेश्वर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि, प्रदीप कुमार एक्का उप संचालक कृषि सूरजपुर, डी.एस.पैकरा, सहायक संचालक कृषि सूरजपुर, अंगद राम मरावी कृषि विकास अधिकारी, जगमोहन मंगेशकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अंशुमन श्रीवास्तव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नवीन शर्मा जिला समन्वयक, भारतीय कृषि बीमा कंपनी एवं विकास खण्ड समन्वयक तथा पुनीत सिंह सचिव ग्राम पंचायत कुरूवां सहित ग्राम के लगभग 80 से अधिक किसान उपस्थित रहें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply