सूरजपुर,@सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का किया आयोजन

Share


सूरजपुर,14 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश में 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं सहित आम लोंगो को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला के अन्तर्गत विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम 1988 ,मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 की जानकारी सहित उन्हें अधिनियम में किये गए कठोर प्रावधानों से अवगत कराते हुए उन्हें सुरक्षित यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर से जयनगर तक 10 किलोमीटर की सायकल रैली निकालकर स्लोगन लिखी तख्तियों व सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, हेलमेट लगाओं -जान बचाओं, सड़क सुरक्षा की यही पुकार -बिना हेलमेट सब बेकार ,सीट बेल्ट लगाए- जीवन बचाए, सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा, एनएसएस की यही पुकार-बिना हेलमेट सब बेकार आदि नारों के माध्यम से लोंगो को जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने जयनगर थाने के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में आवागमन कर रहे लोंगो को हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हेलमेट पहने व सीट लगाए हुए लोंगो को गुलाब फूल व चॉकलेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवकों ने पेन्डरखी-जमदेई चौक में सड़क सुरक्षा से संबंधित पर्चे बांटते हुए वाहन चलाते हुए नशा व मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सभी से सुरक्षित यातायात हेतु सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने, अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू सिंह, प्रिया, सुनीता, गीता, सोनकुवंर, रीति, कुसुम, यमुना, देवनंदन, नीरज, दुजेन्दर, सुनिधि, डॉली, सीमा, मनीषा ,देवती, सुमेधा, राधो, शशि सिंह, सनियारो, मोनिका, सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply