अंबिकापुर,@धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा एवं मातृ पितृ पूजन दिवस

Share

अंबिकापुर, 14 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सनराइज उ. मा. विद्यालय एवं यूनिक कान्वेंट हा.सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर में संयुक्त रूप से आज बड़ी धूमधाम से सरस्वती पूजा एवं मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया विद्यालय के समस्त विद्यार्थी प्रातः काल में ही मां सरस्वती की विधिवत आराधना किये तथा अपने माता-पिता का सम्मान कर पूजन किये। अधिकांश अभिभावकगण विद्यार्थियों के साथ आज विद्यालय आए थे। विद्यार्थियों ने अपने पालन पोषण करने, अच्छी शिक्षा दीक्षा करवाने तथा संस्कारवान बनाने के लिए माता-पिता का आभार व्यक्त कर अभिवादन किया। विद्यार्थियों ने आज के दिन यह संकल्प लिया कि वे सदैव अनुशासन में रहकर माता-पिता के आदेशों का पालन करेंगे तथा उन्हें कभी दुख नहीं पहुंचाएंगे.। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वार्षिक उत्सव में संस्कृतिक कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देने के लिए विद्यार्थियों को संस्था के निर्देशक एफ. डी. खान, प्राचार्य अभिजीत दास गुप्ता तथा अजहरुद्दीन खान ने आज ही पुरस्कार वितरण किया। अच्छा मनोरंजन करने तथा उाम शिक्षा देने वाले आइटम प्रथम पुरस्कार “हारर डांस ” द्वितीय पुरस्कार “कव्वाली” तथा तृतीय पुरस्कार “ढोल ढोल”( नाटक ) को दिया गया। इसके अलावा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान देने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम पांडे,आरती कश्यप,अभिलाषा बाजपेई,पंकज मिश्रा, इम्तियाज अली,परमवीर सिंह खालसा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply