अंबिकापुर, 14 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। युवती से बलात्कार करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया का वर्ष 2023 में प्रताप मरावी नामक युवक से जान परिचय हुआ था। इसके बाद प्रार्थिया एवं आरोपी का बातचीत होता था, 21 अक्टूबर 23 कों प्रार्थिया निजी कार्य से अम्बिकापुर आई थी जिसकी जानकारी प्रताप मरावी कों भी थी। देर रात्रि प्रार्थिया के पहुंचने पर प्रताप मरावी अपने मोटरसायकल से बस स्टैंड पहुंचकर प्रार्थिया को अपने वाहन में बैठाकर लालमाटी जंगल की ओर ले गया और प्रार्थिया से मारपीट कर जबरन अनाचार किया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 376(2)ढ, 323, 506 कायम कर मामले कों विवेचना में लिया गया, आरोपी के लगातार फरार होने से न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर 173(8) के तहत अभियोग पत्र पेश किया गया था, मामले में आरोपी की पतासाजी लगातार पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी। आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, एवं आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों वर्धा महाराष्ट्र भेजा गया था, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रताप मरावी उफऱ् मनोहर अगरिया उफऱ् कविता राम उफऱ् आंशु आत्मज हसीब अगरिया उम्र 28 वर्ष साकिन करदोनी थाना लुन्ड्रा जिला सरगुजा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी के कजे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सूरज रॉय, आरक्षक जितेश साहू, रुपेश महंत, लालभुवन सिंह, प्रदीप सिंह शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …