घरों में बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग कलेक्टर से
सुरजपुर,13 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छात्र मार्च में होने वाली 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बिजली के अभाव व ढिबरी के सहारे करने को मजबूर है जिसके सम्बन्ध में आज जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व सूरजपुर युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर उक्त ग्रामो के घरों में बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द करने की मांग की है ।
ज्ञापन के माध्यम से दीपक कर ने बताया कि सूरजपुर विकाशखण्ड के ग्राम-बेलटिकरी के महादेवपरा में लगभग 40 से 50 घर है जहां आज दिनांक तक बिजली की व्यवस्था नही की गई है ,बच्चे ढिबरी के सहारे अपनी 10वी 12वी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने को मजबूर है ,किशान और ग्रामीण काफी परेशानियों से अपना जीवन निर्वाह कर रहे है । आज के दौर में भी किसी घर मे बिजली न पहुंचे तो ये कहि न कही जिला प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही और निष्कि्रयता का परिणाम है जिसका खामियाजा गरीब ग्रामीण, किशान और पढ़ने वाले छात्र उठा रहे है । ग्रामीण वर्ष 2019 से इस समस्या की ओर जिला प्रशासन और विद्युत विभाग का ध्यानाकर्षण करा रहे है इसके बावजूद आज दिवश तक कोई निराकरण नही किया गया है ,लगातार कई बार ग्रामीण बिजली की व्यवस्था करने की लगातार मांग व इस हेतु आंदोलन कर रहे है लेकिन जिला प्रशासन का कोई भी ध्यान नही जा रहा है ,छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से सुरु हो रही है जिसकी वजह से छात्र और उनके परिजन काफी चिंतित है,अंधेरे में ढिबरी के सहारे छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने को मजबूर है । इन तमाम गंभीर और मूलभूत समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की बहुत आवश्यकता है । अन्यथा ये समस्या जल्द एक बड़ा जनांदोलन का रूप लेने पर मजबूर होगा ।
उन्होंने जल्द से जल्द समस्त घरों में बिजली की व्यव्स्था कराने सहित इन तमाम परेशानियों का समाधान करने की मांग की है ताकि छात्र-छात्राओं व किशानो को राहत मिल सके।