सुरजपुर,@जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम व संयुक्त कलेक्टर रवि सिंह को ऑडिटोरियम में दी गई भावभीनी विदाई

Share


सुरजपुर,13 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शासन के नवीनतम आदेश के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम का स्थानांतरण परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग रायपुर हुआ है। वहीं संयुक्त कलेक्टर रवि सिंह का स्थानांतरण भी रायपुर संयुक्त कलेक्टर के रूप में हो गया है। आदेश के अनुपालन में दोनों अधिकारी अपने पद से कार्यमुक्त हो चुके हैं, जिले में उनके उत्कृष्ट कार्य काल पर कल ऑडिटोरियम सूरजपुर में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा रखा गया था। जिसमें जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम व संयुक्त कलेक्टर रवि सिंह को शासन द्वारा सौंपे गए नये दायित्व पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपने विदाई के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने जिला पंचायत के अपने सभी सहयोगियों, जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों तथा जिले के निवासियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अमले को टीम वर्क के साथ सेवा भाव से लोकहित में कार्य करने के लिए प्रेरणादायक शद कहे। अपने विदाई के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर रवि सिंह ने भी जिला प्रशासन और अपने अनुविभागी कार्यालय के सहयोगियों को याद किया और सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply