अंबिकापुर, 13 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। चोरी की दो बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस के अनुसार अनिल सिंह पैकरा कसकेला जयनगर का रहने वाला है। वह अंबिकापुर मठपारा में किराय के मकान में रहता है। अनिल सिंह की बाइक अज्ञात चोर ने पार कर दी थी। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने महामाया मंदिर रोड निवासी ईसाद अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से व एक अन्य स्थान से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसके कजे से दो बाइक जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
