अंबिकापुर@25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर, 13 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा लगाकार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस ने शनि मंदिर नमनाकला के पास से स्कूटी सवार युवक प्रेमशंकर तिर्की को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो 25 लीटर महुआ शराब पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत शराब की कीमत 25 सौ रुपए बताई जा रही है। आोपी ग्राम घुमपारा लुचकी का रहने वाला है। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

बलौदाबाजार@देवी भक्ति की अनोखी मिसाल

Share महिला ने पेट पर स्थापित किया ज्योति कलश…7 दिनों से बिना पानी पीए कर …

Leave a Reply