मतांतरण के लगे थे आरोप,नहीं हुई कार्रवाई, नाराज हिंदू संगठनों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

Share


प्रतापपुर (सूरजपुर), 12 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में 4 फरवरी को चंगाई सभा का आयोजन करने वालों के ऊपर लगे मतांतरण के आरोपों वाले मामले में चंदौरा पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार पुष्पराज पात्रे को ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई न होने पर चंदौरा थाना चौक में चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 4 फरवरी को एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में स्थित रामप्रसाद देवांगन पिता सीताराम के घर में प्रशासन की अनुमति के बगैर चंगाई सभा का आयोजन कर भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देते हुए उन्हें अंधविश्वास से भरी बातें बताकर उनका मतांतरण किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत तत्काल चंदौरा थाने में की जिसके बाद चंदौरा पुलिस चंगाई सभा का आयोजन करने वालों को पकड़कर थाने तो ले आई पर उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई किए बगैर ही उन्हें छोड़ दिया गया। जिसके कारण हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता काफी आहत और आक्रोशित हैं। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि इस मामले में 14 फरवरी तक उचित कार्रवाई नहीं होती है तो 15 फरवरी को सुबह 11 बजे से चंदौरा थाना चौक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा चक्काजाम किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में विनोद जायसवाल, आनंद शुक्ला, आशीष देवांगन, सुखलाल पैकरा, रामजीत नाविक, राजकुमार यादव, दयाशंकर आयम, विद्याचरण धुर्वे, बादल सूर्या, मुकेश गुप्ता, आशीष देवांगन, रामाशंकर टेकाम, शंभू यादव, सुरेश प्रजापति, विकास, नंदेश्वर यादव, वीरेंद्र शर्मा व अन्य शामिल थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply