अंबिकापुर@भाविप कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने घेरा विश्वविद्यालय

Share

अंबिकापुर,12 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों ने आज सोमवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और छात्र संगठन के बीच झूमझटकी भी देखने को मिला।
सोमवार को दोपहर एवीबीपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचकर घेराव किया। इस दौरान पुलिस और छात्र संगठन के बीच झूमझटकी भी देखने को मिला। वही छात्रों की मांग थी कि जिस तरह से परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी ने जारी किया है। यह बिल्कुल संतोषजनक नही है। संभाग के कई महाविद्यालय से पहुंचे छात्रों ने एक ही विषय मे सभी को अनुाीर्ण कर दिए जाने की बात कही है। साथ ही कहा कि कॉलेज में छात्रों को पूरक परीक्षा देने के बाद भी शून्य नंबर दे दिया गया है। जिसका छात्र संगठन विरोध कर रहा है और 10 दिनों का अल्टीमेटम यूनिवर्सिटी को दिया गया है। इधर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विनोद कुमार एक्का ने छात्रों की मांग पर जल्द विचार करते हुए परीक्षा परिणाम की पुन: परीक्षण कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दो बार विषय विशेषज्ञों से उारपुस्तिका का परीक्षण कराया जा चुका है। लेकिन फेल हुए छात्रों का अंक बढ़ाने लायक है ही नहीं। कुलसचिव एक्का ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत छात्रों ने की है जिसका जांच करा दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply