विधानसभा प्रभारी ने किया कई मंडलों का दौरा…प्रचण्ड बहुमत से जीतेंगे लोकसभा चुनाव : देवेन्द्र तिवारी

भरतपुर-सोनहत 11 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। गत दिवस गाँव चलो घर घर चलो अभियान के तहत भरतपुर-सोनहत के विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र तिवारी केल्हारी, कुंवारपुर, भगवानपुर, कोटाडोल, जनकपुर एवं कनौज क्षेत्र के एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे । तथा वहां पार्टी कार्यकर्त्ताओ एवं आम जनता से केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे चर्चा किया।
जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने कहा की आज का प्रवास लोकसभा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है जैसा कि इस अभियान के नाम गांव चलो घर घर चलो से ही स्पष्ट है की हम सभी छोटे बड़े भाजपा कार्यकर्ताओं लोकसभा चुनाव के पूर्व देश के हर मतदाता के घर पहुंचना है और केंद्र में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से केंद्र में स्थापित करना है हम जनता के बीच खाली हाथ नहीं जा रहे देश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया है और उन्ही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्वला योजना , नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना , कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य संबंधी तमाम आपूर्ति , किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाएं लेकर जनता के द्वार पर पहुंचना है और उन्हें उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना प्रमुख है ।
महतारी वंदन योजना से बदलेगी समाज की तस्वीर
मोदी की गारंटी के कारण आज छत्तीसगढ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। मातृ शक्ति के सम्मान में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लगातार प्रदेश हित में अपने वादों को पूर्ण कर रहे हैं। महिलाओं को एक हजार महीने देने की घोषणा ने समाज में उत्साह का वातावरण बनाया है।
भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धि
विधानसभा प्रभारी देवेंद्र तिवारी ने कहा कि गांव चलो घर-घर चलो अभियान के माध्यम से हम गांव गांव बस्ती बस्ती जाकर बताएंगे की भाजपा की सरकार ने जनहितो में क्या क्या कार्य किया जैसे धारा 370 का समापन, 3 तलाक से आजादी, राम मंदिर निर्माण, काशी और महाकालेश्वर कोरिडोर, लोकल फॉर वोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, मेक इन इंडिया के माध्यम से उत्पादन की श्रेणी में श्रेष्ठकर नतीजे जैसे मोबाइल और वहां निर्माण में अपनी मजबूत धमक प्रस्तुत करना इत्यादि।
जिला उपाध्यक्ष एवम जिला पंचायत सदस्य से किया भेंट
विधानसभा प्रभारी देवेंद्र तिवारी ने अपने प्रवास के दौरान भरतपुर के प्रतिष्ठित नेता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही जिला पंचायत सदस्य रविशंकर से भेंट कर उनसे चर्चा किया। इस दौरान मुख्य रूप से कुंवारपुर मण्डल अध्यक्ष हीरालाल मौर्य,हीरा यादव, जनकपुर मण्डल अध्यक्ष पवन शुक्ल, कोटडोल मण्डल अध्यक्ष राजाराम केल्हारी मण्डल अध्यक्ष परमानंद यादव सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ आम जन मानस से मुलाकात कर अभियान सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।