रायपुर,11 फरवरी 2024 (ए)। डॉक्टर खूबचंद बघेल और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को हो रही परेशानी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार पत्र लिखा है। आईएमए की तरफ से स्वास्थ्य संचालक को पत्र लिखकर मांग की गई है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की पैकेज रेट का पुनःनिर्धारण किया जाए। पैकेज करीब 10 वर्ष पहले तय की गई थी। समय के साथ अस्पताल संचालन खर्च बढ़ा है। इस पर पैकेज रेट का फिर से निर्धारण बेहद जरूरी है।
