अंबिकापुर,11 फरवरी 2024(घटती-घटना)। शहर के प्रतिष्ठित एवं 109 वर्ष पूर्ण कर चुके प्राचीनतम विद्यालय शासकीय बहुउद्देशीय उार माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में शनिवार 10 फरवरी को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह मेजर पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड,कार्यक्रम अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह अध्यक्ष भाजपा सरगुजा, विशिष्ट अतिथि रमेश जायसवाल,अभिमन्यु गुप्ता, राजकुमार बंसल,वैभव प्रताप सिंह, मधुसूदन शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, अंबिकेश केसरी, प्रेमानंद तिग्गा, नकुल सोनकर, अरविंद सिंह, रिंकू वर्मा थे। इस अवसर पर अभिवावक और छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर एनसीसी के छात्रों द्वारा ड्रिल करते हुए अतिथियों का अभिवादन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्राचार्य एचके जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस में शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलçधयों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में इसके बाद सामूहिक नृत्य में प्रभु श्री राम आएंगे नृत्य एवं अभिनय ने सबको भक्तिमय वातावरण से अभिभूत कर दिया। छात्र छात्राओं ने समूह नृत्य पंजाबी, छाीसगढ़ी करमा, कथक और माइम शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह-पाठ्यक्रमी उपलçधयों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया
अंत में उप प्राचार्य केके राय द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षिकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश कुमार एक्का, मंच संचालन नवनीत त्रिपाठी एवं अनिल विश्वकर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में श्रीमती रश्मि नदें,श्रीमती सपना कर,श्रीमती कुसुम गुप्ता,श्रीमती कविता मरावी,श्रीमती शांति मरियम,कुमारी आराधना टोप्पो,श्रीमती क्षमा शर्मा,श्रीमती उषा संगीता,खेल गतिविधियों में विकास सिंह,रमेश राय, संतोष साहू,फलेंद्र साहू एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति अतिथियों को स्मृति चिन्हि भेंट कर किया गया।
