अंबिकापुर@तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,11 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर स्थित शहर से लगे लुचकी घाट के पास शनिवार की शाम को अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक को मामूली चोट होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नवीन भगन पिता लक्ष्मण भगत उम्र 18 वर्ष ग्राम बोदा थाना बतौली का रहने वाला था। वह शनिवार को अपने दोस्त स्माईल के साथ बाइक से अंबिकापुर आया था। यहां से दोनों शाम को वापस लौट रहे थे। रास्ते में अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर स्थित लुचकी घाट के पास बतौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कारण ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक नवीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं इसका दोस्त इस्माईल को मामूली चोट आई थी। दोनों सडक¸ पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। पीछे से आ बोलेरो चालक ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्माईल को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply