अंबिकापुर, @बीजेपी छाीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने कर लेकर चल रही लक्ष्य : अमर अग्रवाल

Share


अंबिकापुर, 11 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य प्रमुख मुद्दा होगा। उक्त बातें सरगुजा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कही। वह रविवार को अंबिकापुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि
छाीसगढ़ में नई सरकार आई है, सरकार चुनाव के पूर्व मोदी गारंटी 2023 के तहत जनता के समक्ष जो वादा किया था सारे प्रमुख वादों को बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी छाीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट को जीतने के लक्ष्य लेकर चल रही है। हम कार्यकर्ता आधारित पार्टी हैं हमारा मूल मंत्र संपर्क, संवाद, परिश्रम है इसी को लेकर सारे मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। सरगुजा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन पार्लियामेंट बोर्ड करती है। सरगुजा से रेणुका सिंह, रायगढ़ से गोमती साय व बिलासपुर से अरुण साव सांसद से विधायक बन चुके हैं, इसके अलावा हम बस्तर और कोरबा हार गए थे इसलिए पार्टी इन पांचो सीट पर शीघ्र ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। हमारी एक पैनल दिल्ली गई हुई है कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संबंध में अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी का जहां-जहां गए है वहां बंटाधार हुआ है। अभी सरगुजा में 1 लाख 82 हजार से आगे हैं उनके आने के बाद आंकड़ा और बढ़ेगा। वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल और मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मात्र 50 लख रुपए बजट में प्रावधान किया गया है ऐसे में यह कैसे संभव होगा, इस पर अमर अग्रवाल ने कहा कि राशि महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि उस कार्य को बजट में शामिल किया गया है या नहीं। अगर बजट में समावेश होगा तो आगे डीपीआर, टेंडर वह प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जितनी भी राशि होगी मिलेगा। उनहोंने ने कहा कि भाजपा सरकार सारे मेडिकल कॉलेज को पूर्ण रूप से विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है भले ही विरासत में खाली खजाना क्यों ना मिला हो। प्रेस वार्ता के दौरान सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे, अंबिकापुर लोस प्रभारी लखन साहू,संयोजक कमलभान सिंह मरावी,पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा,कृष्णा राय विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल,चंपा देवी पावले,लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply