नई दिल्ली@फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी हलचल

Share


नई दिल्ली,10 फरवरी 2024 (ए)। बिहार के लिए 12 फरवरी का दिन अहम है, क्योंकि इसी दिन नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया गया है।
जेडीयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों के लिए दोपहर भोज का आयोजन किया। हालांकि कुछ विधायक इस भोज में शामिल नहीं हुए. श्रवण कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, एक व्हिप जारी कर विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और अवसर आने पर सरकार के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, यह एक नियमित प्रक्रिया है, जो हम हर विधानसभा सत्र से पहले करते हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply