- 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य वाला बजट हुआ पेश
- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश: रेणुका सिंह
- अमृतकाल के नींव का बजट व ग्रेट सीजी की थीम पर है बजट
-रवि सिंह-
कोरिया/एमसीबी, 10 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट 2024 शुक्रवार सदन में पेश किया गया। वित्तमंत्री ओपी चौधरी अपना बजट पेश किया। साय सरकार का यह पहला बजट 1.47 लाख करोड़ का बजट है। इस बजट में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की झलक देखी गई। कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है और न ही करों की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 1.25 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। जहां इस बजट को भाजपाई सराहा रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी इस बजट को ख्याली पुलाव बता रहे हैं। कांग्रेस के अनुसार यह बजट बिल्कुल भी प्रदेशवासियों के लिए नहीं है सिर्फ उन्हें ख्यालों में ही इस बजट की विशेषता व लाभ बताए जा रहा है।
मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना व नागपुर चिरमिरी रेल लाइन का विस्तार

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया की राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान। सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान। मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़। मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी। विामंत्री चौधरी ने बजट 2024 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित किए जाने की घोषणा की। नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में। श्री जयसवाल के अथक प्रयास से 120 करोड़ की स्वीकृति चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेल लाइन निर्माण के लिए राज्यांश की लंबित राशि 5 साल बाद स्वीकृत हुई। (ज्ञात हो की 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने केंद्र के साथ एम ओ यू के तहत रेल लाइन का भूमिपूजन किया था, लेकिन सरकार बदलते ही कांग्रेस सरकार ने राज्यांश की राशि जारी नही किया, जिसके कारण यह महत्वपूर्ण रेल लाइन निर्माण कार्य लंबित रह गया था, जिसकी स्वीकृति पुनः भाजपा सरकार बनने पर आज मिल पाई है, आगामी 2 वर्षो में इस रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होगा। श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की उनकी घोषणा पर सरकार ने अमल किया चिरमिरी को स्थिर भविष्य मिलेगा यह बड़ी उपलब्धि है।
पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट होगा पेश,बजट में मिली वर्षो पुरानी मांगो की स्वीकृति,हर पंचायत में बनेगा महिला सदन

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश हुआ। ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखा रही है, विष्णु देव साय सरकार के पहले बजट को छत्तीसगढ़ की महिलाओ, युवाओं, किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। रेणुका सिंह ने कहा है कि बजट में सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। यह बजट भाजपा सरकार का छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प बतलाता है।यह बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है इस बजट में महतारी वंदन, किसानों को भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, श्रीराम लला दर्शन, मुफ्त इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित मोदी की कई गारंटीयों को पूरा करने प्रावधान किया गया है। राज्य की आय बिना किसी पर कर का बोझ डाले 22 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है। प्रदेश के हर क्षेत्र हर विभाग हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं इससे छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली आएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट में हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की झलक साफ दिखती है। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि बजट में विधानसभा क्षेत्र की कई वर्षों पुरानी मांगो को जगह मिली है। मनेन्द्रगढ़-केल्हारी-जनकपुर मार्ग के चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए 6 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जल्द ही उक्त मार्ग का चौड़ीकरण कार्य होगा। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुल पुलिया निर्माण के लिए करोड़ो रूपये की राशि भी स्वीकृत हुई। इसके काम भी जल्द शुरू होंगे वही वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवारपुर व माड़ीसरई के पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन होने से पशुपालकों को अब अपने मवेशियों के इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वही विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षकों की पदस्थापना भी की गई है। विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि महिलाओ के विकास व सशक्तिकरण के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में महिला सदन के निर्माण के लिए बजट में राशि जारी की गई है। विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को भरने का प्रावधान भी किया गया है।
500 रुपए में सिलेंडर भाजपा की घोषणा थी चुनावी,उसका बजट में उल्लेख नहीं

भरतपुर सोनहत क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा की भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में यह उल्लेखित किया था की वह 500 में गैस सिलेंडर उपलध कराएगी। बजट में इसका कोई उल्लेख कोई प्रावधान नजर नहीं आया। उन्होंने कहा की बजट ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया। पूर्व विधायक ने यह भी कहा की बड़ी बड़ी घोषणा के साथ भाजपा ने सरकार तो बना ली अब उसको पूरा करने में उन्हे परेशानी हो रही है
लोकसभा का चुनावी बजट

कोरिया जिला पंचायत वेदांती तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा को देखते हुए छाीसगढ़ में बजट पेश किया गया है ताकि लोकसभा चुनाव में इस बजट के माध्यम से मतदाताओं को अपनी तरफ किया जा सके, जबकि यह बजट खोखला है इस बजट में आम लोगों के लिए बहुत कुछ नहीं है और इसकी वास्तविकता लोकसभा चुनाव के बाद देखने को मिल जाएगी कुल मिलाकर सिर्फ यह लोकसभा चुनाव को लेकर छलने का प्रयास है।
ख्याली पुलाव की तरह है बजट

योगेश शुक्ला छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ने कहा कि चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी, अब मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है, बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है। इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए। उन्होंने बजट का आकार तो बढ़ा लिया है और राजस्व आधिक्य की बात कर रहे हैं। ये ख्याली पुलाव की तरह ही दिखता है।
छत्तीसगढ़ की दिशा और दशा तय करने वाला बजट

बैकुण्ठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार का यह बजट है। बजट केवल एक साल का बजट नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की दिशा और दशा तय करने वाला है। यह मौजूदा करों में बिना वृद्धि किए राजस्व बढ़ाने वाला बजट है। यह हमारी सरकार का विजन डाक्यूमेंट भी है। छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह चार क्षेत्रों में फोकस है। इसे हमने ज्ञान नाम दिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान

कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा की पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान। सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान। कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ने कहा, बजट 2024 में सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान। 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान। केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा। राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान। सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान। स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान है।