पिछले पांच सालों के दौरान युवाओं के लिए लिए गए अहम फैसलेः प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने दंड संहिता को लेकर कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 वीं लोकसभा के आखिरी सत्र को किया संबोधित
21 वीं सदी के भारत की नींव रखते हुए किए गए कई सुधारः पीएम मोदी
नई दिल्ली,10 फरवरी 2024 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में बोलते हुए कहा कि यह सत्र गेम चेंजर रहा। उन्होंने कहा कि आज का ये दिवस लोकतंत्र की एक महान परंपरा का महत्वपूर्ण दिवस है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की नींव रखते हुए इस सत्र के दौरान कई अहम सुधार किए गए।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने भारतीय दंड संहिता को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 75 वर्षों तक हम अंग्रेजों द्वारा दी गई दंड संहिता के साथ रहे, लेकिन नई पीढ़ी हम पर गर्व कर सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि देश भले ही 75 साल तक दंड संहिता के अधीन रहा हो, लेकिन अगली पीढ़ी न्याय संहिता के साथ जिएगी। यही सच्चा लोकतंत्र है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान युवाओं के लिए सरकार ने कई अहम फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर हमने अहम कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर गली-मोहल्ले में बच्चा-बच्चा बोल रहा है कि आने वाले 25 सालों में हम विकसित भारत बन जाएंगे।
तीन तलाक से महिलाओं कोमिला छुटकाराःपीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि 17 वीं लोकसभा ने महिलाओं को नारी शक्ति के माध्यम से सम्मान देने का काम किया है। नारी शक्ति के हक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्र में देश सेवा में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए और अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी सबने अपने सामर्थ्य से देश को उचित दिशा देने का प्रयास किया है।
आजादी के 75 वर्ष को देश ने मनाया उत्सव की तरह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 17 वीं लोकसभा ने अपने कार्यकाल के दौरान नए-नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उत्सव पर सदन ने अत्यंत महत्वपूर्ण कामों का नेतृत्व किया। आजादी के 75 वर्ष को देश ने जी भरकर उत्सव की तरह मनाया है।
सभी ने देश को दिशा देने का किया प्रयासः प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिवस लोकतंत्र की एक महान परंपरा का महत्वपूर्ण दिवस है। 17 वीं लोकसभा ने 5 वर्ष देश सेवा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए गए और अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी सबने अपने सामर्थ्य से देश को उचित दिशा देने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि मैं सभी सांसदों का भी इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि संकट काल में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सांसद निधि छोड़ने का प्रस्ताव जब मैंने माननीय सांसदों के सामने रखा,तो एक पल के विलंब के बिना सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को मान लिया।