- मुख्यमंत्री विष्णुदेव,गृहमंत्री विजय की आईजी एसपी कांफ्रें स,जुआ,सट्टा,अवैध शराब और अवैध कारोबार पूरी तरह प्रदेश में हो बंद,जारी किया निर्देश
- प्रदेश की पुलिस सुनिश्चित करे की अपराधियों से सख्ती से निबटा जाए,डेटा और डंडा ड्रिवन बेस पुलिसिंग करने हिदायत
- सुरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी अंतर्गत शिवप्रसाद नगर में संचालित था पुलिस संरक्षण में अंतरराज्जीय जुआ फड़
- हाल ही में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस थानों की टीम ने मारा था छापा,पकड़े गए थे एक साथ 42 जुआड़ी
- सुरजपुर,@जुआडि़यों से जब्त हुए थे लाखों रुपए,कार्यवाही में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर होती कार्यवाही उसके पहले ही एसपी का हो गया था तबादला
- अब क्या नए पुलिस अधीक्षक बसदेई पुलिस चौकी के कर्मचारियों पर करेंगे कार्यवाही?
-ओंकार पाण्डेय-
सुरजपुर,10 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साथ ही उप मुख्यमंत्री साथ ही गृह मंत्री का प्रभार सम्हाल रहे विजय शर्मा ने प्रदेश के सभी पुलिस संभाग के आईजी एवं सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्र्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। प्रदेश में जुआ सट्टा अवैध शराब सहित सभी अवैध कारोबार बंद हो यह तत्काल सुनिश्चित किया जाए ऐसा दोनों ने निर्देशित किया। डेटा और डंडा ड्रिवन बेस पुलिसिंग के निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं वहीं संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी हर सुविधा पुलिस को दी जाएगी इसके लिए वह निश्चिंत रहें। विडियो कांफ्र्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री ने सभी को निर्देशित किया की डेटा और डंडा ड्रिवन पुलिसिंग की जाए जुआ सट्टा अवैध शराब सहित सभी अवैध कारोबारियों के डेटा रखिए और उसे अपडेट भी करते रहिए जिससे सब कुछ स्पष्ट रहे। प्रदेश के पुलिसकर्मियों को हर सुविधा देने को लेकर कहा की पांच साल में सभी पुलिसकर्मियों के लिए आवास और सभी जरूरी संसाधन उपलध करा दिए जायेंगे साथ ही आधुनिक संसाधनों की भी कमी नहीं होने दी जाएगी। विडियो कांफ्रेसिंग के बाद यह तो स्पष्ट हो गया की प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रदेश में अवैध कारोबार को लेकर सख्त रहने वाली है और अब अवैध कारोबारियों की बिलकुल भी खैर नहीं।अवैध शराब,कोयला,कबाड़ सहित जुआ सट्टा जैसा कारोबार प्रदेश में फलने फूलने वाला नहीं। पुलिस आने वाले वाले समय में कड़ाई से इन मामलों में कार्यवाही करती नजर आएगी जो देखने को मिलेगा।
ज्ञात हो की प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब का कारोबार होता चला आ रहा था कई जिलों में सुनियोजित तरीके से जुआ सट्टे का भी कारोबार बड़े स्तर पर संचालित था वहीं कोयला कबाड़ का भी अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहा था जिसपर अब अंकुश लग सकेगा ऐसा लगने लगा है। वैसे इस निर्देश के बाद सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी अंतर्गत पकड़े गए अंतराजजीय जुआ फड़ संचालक साथ ही संरक्षण प्रदान करने वाले बसदेई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के विरुद्ध किस तरह की कार्यवाही होगी यह भी देखने वाली बात होगी। पकड़ा गया जुआ फड़ पुलिस संरक्षण में लगातार संचालित था जहां से पुलिसकर्मियों का भी हिस्सा तय था यह बात कई बार सामने आ चुकी थी। अब लोगों को उम्मीद है की मामले में प्रदेश की नई सरकार साथ ही मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री के नए निर्देश के तहत कार्यवाही होगी जिससे एक नया उदाहरण प्रस्तुत होगा जिसके बाद ऐसा करने की हिमाकत कोई नहीं करेगा।
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने लिया था संज्ञान हुई थी जुआ फड़ पर कार्यवाही,अब नए पुलिस अधीक्षक क्या पुलिसकर्मियों पर भी करेंगे कार्यवाही?
शिवप्रसाद नगर के जुआ फड़ पर जो कार्यवाही संभव हुई थी वह तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुरजपुर के निर्देश और उनके कुशल निर्देशन में संभव हो सकी थी जिसके बाद यह साबित हो सका था जो केवल समाचारों में ही नहीं छप रहा था की बड़ा जुआ फड़ संचालित था और जिसे स्थानीय पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त था। जिस पुलिस अधिक्षक ने निर्देशन में कार्यवाही हुई उनका तबादला एक दो दिन बाद ही हो गया और स्थानीय पुलिस निश्चिंत हो गई की वह बच निकले। लेकिन अब सरकार सहित मुख्यमंत्री गृह मंत्री का ही स्पष्ट निर्देश जारी हो गया की ऐसे मामलों में कड़ाई से सख्ती से निपटा जाए अब इसके बाद नए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर बसदेई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को लेकर क्या रुख अपनाते हैं देखने वाली बात होगी। वैसे वह इस मामले में जबकि सब कुछ स्पष्ट है क्या बसदेई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
क्या अब सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही,क्या उन्हे भी मिलेगी सजा?
प्रदेश की नई सरकार और उसका प्रदेश की कानून व्यवस्था खासकर अवैध कारोबार के विरुद्ध निर्देश के बाद यह सवाल उठने लगा है की क्या सुरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी के उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही होगी जिनके संरक्षण में चौकी अंतर्गत आने वाले शिवप्रसाद नगर ग्राम में अंतरराज्जीय जुआ फड़ संचालित था जहां हाल ही में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर अन्य पुलिस थानों की टीम दबिश देने पहुंची थी जहां लाखों रुपए सहित हार जीत का दांव लगा रहे, 42 जुआड़ी पकड़े गए थे। शिवप्रसाद नगर जो सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां यह जुआ फड़ संचालित था वहां पुलिस चौकी का पूरा संरक्षण जुआ फड़ संचालक को प्राप्त था ऐसा लगातार समाने आता रहा जिसके बाद चौकी के पुलिसकर्मियों को बिना सूचना दिए ही अन्य पुलिस थानों की टीम ने दबिश दी और बड़ा जुआ फड़ जुआडि़यो सहित पकड़ा गया। अब तक चौकी के सभी पुलिसकर्मी निश्चिंत थे की वह बच निकले लेकिन मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री के जारी ताजा निर्देश के बाद लगता है उनके ऊपर भी कड़ी कार्यवाही होगी क्योंकि बिना उनके सहमति इतना बड़ा जुआ फड़ संचालित होना नामुमकिन था।
पुलिसकर्मी के नाम का रखा जाता था वसूली डिब्बा,चौकी के सभी पुलिसकर्मियों का था हिस्सा तय
बसदेई पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले शिवप्रसाद नगर में जो अंतरराज्जीय जुआ फड़ संचालित था वहां जुआडि़यों से सुरक्षा के नाम पर जो वसूली होती थी उसमे से चौकी के पुलिसकर्मियों का भी हिस्सा तय था। एक पुलिसकर्मी के नाम का तो वसूली डिबा ही जुआ फड़ में प्रतिदिन रखा जाता था।इस आशय की खबर भी घटती घटना ने कार्यवाही के पूर्व दो बार प्रकाशित की थी जिसके बाद ही कार्यवाही संभव हुई थी। चौकी के हर पुलिसकर्मी का अलग अलग हिस्सा तय था जिसमे सबसे ज्यादा हिस्सा वह पुलिसकर्मी लेता था जिसके नाम का डिबा जुआ फड़ में रखा जाता था। कुल मिलाकर देखा जाए तो जुआ फड़ संचालक चौकी के ही पुलिसकर्मी थे नाम मात्र के लिए कुछ लोगों को फड़ की निगरानी करने रखा गया था जो सूत्रों का ही कहना है क्योंकि कई पुलिसकर्मी स्थानीय भी हैं चौकी में जिन्हे स्थानीय होने का लाभ लेना आता है।