अंबिकापुर@संभागस्तरीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक

Share

अंबिकापुर,10 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संभागस्तरीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक पुलिस को ऑर्डिनेशन सेंटर अंबिकापुर में हुई। बैठक में संभागायुक्त,आईजी, सीसीएफ शामिल रहे। बैठक में संभाग के समस्त जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव संबंधी रणनीति तैयार की गई। संभागायुक्त ने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अवैध मादक पदार्थों के तस्करी एवं अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध अंकुश लगाया जाय व अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के संबंध निर्देश दिए गए। जिलों से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों का आवागमन होता है उन सभी क्षेत्रों को चिन्हांकित कर नाका प्वाईंट लगाने व गुण्डा-बदमाश, अपराधियों एवं स्थायी वारंटियों के धरपकड़ की कार्रवाई के साथ-साथ बाउन्ड ओवर की कार्रवाई की जाए। संयुक्त समन्वय मीटिंग का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान जिलों के पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करना हम सब सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौररान आईजी ने समस्त पुलिस अधीक्षकों से अपराध समीक्षा, कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। आईजी ने संभाग के सभी एसपी को सख्त दिर्नेश देते हुए कहा है कि अपने-अपने जिले में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाएं। तस्करों के साथ-साथ कोच्चियों के विक्रेताओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्रवाई करें।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply