अंबिकापुर,@बैंक में ही हो गया एक व्यक्ति 50 हजार रुपए उठाइगिरी का शिकार

Share

अंबिकापुर, 10 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा में शुक्रवार को एक व्यक्ति उठाइगिरी का शिकार हो गया। वह बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर जेब में रखा था और अपना बैंक का पासबुक अपडेट करा रहा था। कुछ देर बाद देखा तो जेब में रुपए नहीं थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला पर संदेह किया गया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुखनाथ राम राजवाड़े कोतवाली क्षेत्र के भकुरा नवापारा का रहने वाला है। वह शुक्रवार को एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा से 50 हजार रुपए निकाला था। रुपए को जेब में रखा था और बैंक के अंदर ही अपना पासबुकट अपडेट करवाने के लिए लाइन में खड़ा था। काफी देर तक खड़े रहने के कारण थक गया और पास के ही कुर्सी पर बैठ गया। पास में एक अज्ञात महिला भी थी। कुछ देर बाद पुन: पासबुक अपडेट कराने लाइन में गया और अपना जेब चेक किया तो रुपए नहीं थे। वह इसकी जानकारी बैंक के कर्मचारियों को दी। बैंककर्मियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो कुर्सी के पास बैठी महिला पर संदेह किया गया है। महिला बैंक से फरार हो गई थी। सुखनाथ ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply