रायपुर@सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का मुद्दा

Share

रायपुर,09 फ रवरी 2024(ए)। भारतीय रेलवे द्वारा रेल लाइनों में आवश्यक सुधार कार्य कराए जा रहे हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। ट्रेनों के कैंसिल होने से सभी वर्ग के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर रेलवे प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए विभिन्न संगठनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया लेकिन ट्रेन कैंसिल होने का सिलसिला अब भी जारी है। ट्रेन यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा सत्र के शून्य काल में रेलवे से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने ट्रेन की लेट लतीफी और रद्द होने वाली गाडç¸यों के संबंध में जनता को हो रही परेशानियों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से ट्रेनों को समय पर संचालित करने की मांग की. सुनील सोनी ने कहा कि आजादी के बाद से छत्तीसगढ़ में रेल मंत्रालय को सर्वाधिक राशि करीब 7000 करोड़ प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनों का संचालन एवं निर्माण किया जा रहा है, जो की अत्यंत प्रशंसनीय है. सांसद ने पहले जिन स्टेशनों में स्टॉपेज होता था वहां फिर से स्टॉपेज की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में और फास्ट ट्रेनें चालू हों।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply