अंबिकापुर,09 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण में कार्रवाई कर कुल 21 लीटर महुआ शराब जत किया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ग्राम सपना झगराहीपारा निवासी देवमुनिया राजवाड़े एवं महुआपारा निवासी भारती टोप्पो अपने मकान में अवैध महुआ शराब रखकर विक्रय के लिए रखे थे। पुलिस ने दुवमुनिया राजवाड़े के कजे से 15 व भारती टोप्पो के कजे से 6 लीटर महुआ शराब जत किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
