कोरिया@गौ सेवा साधराम यादव के हत्या की जांच सीबीआई से करने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा विज्ञापन

Share


कोरिया,08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु के निर्देशानुसार सर्व यादव समाज कोरिया के तत्वाधान मे महामहिम विश्वभूषण हरिचंदन राज्यपाल छत्तीसगढ़/ विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छ.ग. को कलेक्टर कोरिया के माध्यम से कबीरधाम जिला के अंतर्गत विकासखंड बोरला के ग्राम लालपुरकला में गौ सेवक साधराम यादव के निर्मम हत्या की जाँच सीबीआई से कराये जाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
ज्ञात हो की स्व. साधराम यादव ग्राम लालपुरकला, वि.ख. बोरला, जिला कबीरधाम का निवासी था जो कि बहुत सीधा साधा एव गौ सेवा का कार्य करता था। जिन्हें दिनांक 21-01- 2024 को रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उक्त घटना की जानकारी परिवार व समाज के लोगो को पता चलने पर समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से आरोपियों को गिरिफ्तार कर फांसी देने की मांग समाज द्वारा किया गया। मांगों के गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार की है लेकिन वही आरोपी हैं इसका पता नहीं चल पाया है। साथ ही स्व. साधराम यादव को गला रेत कर क्यों मारा गया इसका भी खुलासा आजतक पुलिस द्वारा नहीं की गई है ऐसे गरीब एवं सीधा साधा परिवार के मुखिया का निर्मम हत्या किये जाने से छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण यादव समाज में आक्रोश है तथा उनके व्यक्तित्व को देखते हुए दुखी भी हैं। सर्व यादव समाज जिला कोरिया द्वारा उक्त परिवार को न्याय दिलाने हेतु निम्न मांगो पर कलेक्टर के माध्यम से रखा गया। स्व. साधराम यादव की हत्या का सीबीआई या सीआईडी से निष्पक्ष जाँच कराई जाये। मृतक परिवार को मुवावजा के रूप में कम से कम 1 करोड़ की राशि शासन की ओर से तत्काल उपलब्ध कराई जाये ताकि पारिवारिक व्यवस्था में सुधार हो सके। मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिया जाये ताकि वह अपने परिवार का सही ढंग से भरण पोषण कर सके। उक्त मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाज के भावनाओं सम्मान करते हुए उचित कार्यवाही कर मृतक परिवार को न्याय दिलाने का कष्ट करेंगे! कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन के दौरान के हमारे संरक्षक वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्ता विजेंद्र कुमार यादव, जिलाध्यक्ष गणेश यादव, युवा जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव, महामंत्री गोरेलाल यादव, महामंत्री भुनेशवर यादव, सुभाष यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष फलेंद्र यादव, संगठन मंत्री परमानंद यादव, नरेश यादव, लालचंद यादव, रोहित यादव,भोलाराम यादव (उपसरपंच), चंद्रप्रकाश यादव (उपसरपंच), गुलाब यादव, मीडिया प्रभारी राम कुमार यादव, बैकुंठपुर लॉक युवा अध्यक्ष राजेश यादव, पोडी बचरा अध्यक्ष ईश्वर यादव, सोनू यादव, पुलस्त यादव, नरेश यादव, श्रवण यादव, थलेश्वर यादव, राकेश यादव, मनोज यादव,भरत यादव सहित उपस्थित रहें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply