अम्बिकापुर@क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर 3 लाख 19 हजार रुपए की ठगी, आरोपी धनबाद से गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर, 08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।ऑनलाइन ठगी के मामले में सीतापुर पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर व मोबाइल पर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर सीतापुर निवासी एक व्यक्ति से 3 लाख 19 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड के दुमका से गिरफ्तर किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी किए रकम में से 2 लाख 94 हजार रुपए बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार जीवर्धन राम प्रधान पिता स्व. जयराम प्रधान कालेज रोड आमाटोली थाना सीतापुर का रहने वाला है। 18 जनवारी को अज्ञात व्यक्ति जीवर्धन के मोबाइल पर फोन कर क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे में लेकर उसके मोबाइल पर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया अैर ओटीपी नंबर पूछकर सिक्योरिटी मनी जमा करने के नाम पर 3 लाख 19 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया। जीवर्धन राम ने मामले की रिपोर्ट 19 जनवारी को सीतापुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धनबाद झारखंड रवना हुई थी। पुलिस ने आरोपी सोनू मण्डल पिता पवन मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफसिल जिला दुमका झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी किए रकम में से 2 लाख 94 हजार रुपए बरामद करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सीतापुर लाकर उसके खिलाफ धारा धारा 41(ए) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक जितेश साहू, मनीष सिंह, एडवर्ड लकड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply