अंबिकापुर@आईटी ने कलेक्टर से मांगी पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी 13 लोगों के प्रॉपर्टी की जानकारी

Share

अम्बिकापुर, 08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व उनके करीबियों पर आयकर का शिकंजा कसता जा रहा है। आयकर विभाग ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर अमरजीत भगत के 13 करीबियों की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। जिनमें मनोज यादव-मैनपाट,अतुल यादव-मैनपाट,गनेश यादव-मैनपाट,नागेश्वर यादव-मैनपाट,सुनेश यादव-अम्बिकापुर,प्रमोद टोप्पो-अम्बिकापुर,राजु अग्रवाल-अम्बिकापुर,शिव यादव-अम्बिकापुर,अरविन्द गुप्ता-अम्बिकापुर,हेमन्त यादव-बतौली,रामानंनद यादव-बतौली,दीना यादव-मैनपाट,प्रदीप गुप्ता-बतौली शामिल हैं। वहीं भगत और उनके करीबियों के यहां आयकर की जांच पूरी होने के बाद अब उनकी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

पूर्व मंत्री भगत के करीबी व्यवसायी राजीव अग्रवाल आयकर की दबिश के बाद से ही गायब हैं। राजीव अग्रवाल के घर के तीन कमरों को टीम ने सील कर दिया था। आयकर विभाग ने अंबिकापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर 13 लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। इनके संबंध में विभाग ने पिछले पांच साल में जमीन की खरीदी और बिक्री की जानकारी मांगी है। साथ ही रियल इस्टेट कारोबार में निवेश अथवा अन्य प्रॉपर्टी के साथ-साथ जमीन आबंटन के अलावा एफआरए व अन्य बेनीफिट का डिटेल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इन लोगों के यहां पिछले दिनों आयकर टीम ने जांच-पड़ताल भी की थी।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply