अंबिकापुर, 08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट वाहन एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के चौपाटी, महामाया चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस रोड में कार्रवाई कर यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले 90 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये समन शुल्क वसूले गए हैं।
जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 17 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई न्यायालय पेश किया गया है।
