कांकेर,07 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के आतंक के बीच फोर्स को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल कांकेर जिले से छह कथित माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली प्रतिबंधित संगठन के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करते थे ताकि लोगों को प्रभावित किया जा सके।पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को अंतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवगांव के नजदीक पुलिस के दस्ते ने इन्हें तब पकड़ लिया जब वे अमागांव से अंतगढ़ कस्बा जा रहे थे।
