कोरबा @कोरबा लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षक दल ने ली बैठक

Share

कोरबा 07 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भाजपा लोकसभा कार्यालय कोरबा में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, मुंगेली विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले एवं पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह ने कोरबा लोकसभा की बैठक ली । इस दौरान श्री भूपेंद्र सवन्नी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूती प्रदान करने की बारीकियों से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों सहित अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक पहुंचाने पर जोर दिया । उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की गारंटी लगातार पूरी हो रही है, जिससे देश की जनता को आर्थिक संबल मिल रहा है. मोदी सरकार को इस बार 400 पार करने का संकल्प हम सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना है । जनता जान चुकी है कि फिर आयेगी मोदी सरकार तभी हमारा भारत देश विश्व गुरु बनने रहेगा तैयार । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पुन्नूलाल मोहले एवं श्री सौरभ सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। कोरबा लोकसभा स्तर पर आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चार जिलों एवं आठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अपेक्षित कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश पदाधिकारी / कार्यसमिति सदस्य, विधायक / पूर्व विधायक, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष / महामंत्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक / सहसंयोजक, भाजपा जिला अध्यक्ष / महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष / नगर पंचायत अध्यक्ष / नेता प्रतिपक्ष / उपाध्यक्ष/नेता प्रतिपक्ष नगर निगम उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply