कोरबा 07 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में बतौर 40 वे पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने के बाद जिले के पत्रकारों के साथ की बैठक । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया के ऊंच शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वे इंटरनेशन न्यूज एजेंसी में बतौर जर्नलिस्ट कार्य किए तत्पश्चात वे सिविल सर्विसेस की परीक्षा उाीर्ण कर आईपीएस ज्वाइन किया । उन्होंने इस दौरान जिले के कमान संभालने के बाद अपने कार्यों की प्राथमिकता को बताते हुए कहा की वे बेसिक पुलिसिंग पर कार्य करते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास बरकरार रहे उसपर विशेष ध्यान रखेंगे साथ ही, पुलिस द्वारा समाज के बेहतरी के लिए जो कार्य किया जा रहा है, वे उन्हें आगे भी जारी रखेंगे,साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी कहा के समय समय पर पुलिस के द्वारा समाज के बेहतरी के लिए जो कार्य किए जा रहे है उसे और बेहतर कैसे किया जाए उसे बताएं, जिसपर विचार कर अमल किया जा सके। इस दौरान पुलिस महकमा में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर कहा के पुलिस परिवार से जुड़े लोगों के बेहतरी के लिए जो भी कार्य करना होगा, वे उसे यथा संभव पूरा करेंगे । उन्होंने कहा के शहर के अंदर एवं बाहर के सड़कों में जो जाम की स्थिति निर्मित हो रही है उसका विभागीय बैठक लेकर जल्द से जल्द निराकरण करेंगे । इस दौरान पुलिस कप्तान श्री तिवारी ने आम नागरिकों से अपील की के, साइबर ठगों के झांसे में न आए और प्रलोभन वाले विज्ञापनों से दूर रहे साथ ही साइबर ठगी होने के स्थिति में निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दे, जिससे समय रहते संबंधित व्यक्ति को किसी भी नुकसान होने से बचाया जा सके और आरोपी पर कार्यवाही किया जा सके। इस पत्रकार भेंट मुलाकात के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सी.एस.पी दर्री सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद थे ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …