खड़गवां @अंर्तराज्यीय मध्यप्रदेश से शराब परिवहन करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

Share


20 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब 1000 किया गया पाव जप्ती
खड़गवां 07 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री अकित गर्ग,पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी श्री चन्द्रमोहन सिंह, के निर्देशानुसार अवैध शराब बिकी च परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर श्रीमान डीएसपी टी टोप्पो के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खडगवां आर0 एन0 गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सउनि ओम प्रकाश जायसवाल, रामबाबू दोहरे, सुखलाल खलखो, आर. 173 रवि शर्मा, एवं सैनिक 382 विनय श्याम को दिनांक 05/02/2024 को रात्रि रोड पेट्रोलिंग गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ था कि एक सफेद रंग का बोलेरो क्र. सीजी 16सीपी 6618 में अंग्रेजी शराब अमलई मध्य प्रदेश तरफ से ग्राम जरौधा थाना खडगवा होकर पसान जिला कोरबा जा रहा है। जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर ग्राम जरौधा पुल के पास घेरा बंदी कर बोलेरो कं0 ष्टत्र16ष्टक्क 6618 को रोककर नाम पता पूछने पर बालक द्वारा अपना नाम राजेश सिह एवं उसका साथी विरेन्द्र सिह मरावी साकिन सा0 ग्राम मुडा गडियाटोला थाना जैतहरी जिला अनुपपुर म0 प्र0 का रहने वाला बताया और शराब दुकान अमलई से शराब लेकर सीरी पीपरिया थाना पसान जिला कोरबा बिकी करने ले जाना बताया जिसे विधिवत वाहन का तलाशी लेने पर बोलेरो के पोछे सीट में कुल 20 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 नग कुल 1000 पाव 180 लीटर किगत लगभग 110000 रूपये का होना पाया गया। आरोपीयों को नोटिस देकर शराब बिकी करने या परिवहन करने का पास परमिट चाहा गया जो पास परमिट नही होना बताने पर आरोपीयों कजे से उक्त शराब एवं एक बोलेरो क्र. सीजी 16सीपी 6618 किमत लगभग 1000000 रूपये कुल जुमला किमत 1110000 रु0 का गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही किया गया। आरोपीयों के विरुद्ध अपराध सदर धारा 34(2) 59 (ए), 42 आब एक्ट का घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी दया साहू एवं एजाज खान विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरुद्ध अप0 क0 45/2024 धारा 34(2) 59 (ए), 42 आर.एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयों को रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। *सम्पूर्ण कार्यवाही ने थाना प्रभारी खडगवा आर0 एन0 गुप्ता, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह सउनि ओम प्रकाश जायसवाल, रामबाबू दोहरे, सुखलाल खलखो, आर 173 रवि शर्मा, एवं सैनिक 382 विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply