अंबिकापुर@रक्त संबंधी विकारों के निदान हेतु अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में प्रदेश स्तरी कार्यशाला का आयोजन

Share

अंबिकापुर, 07 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन होना है। संरक्षक के रूप में अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने जानकारी बताया कि तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन 9 से 11 फरवरी तक किया जाएगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिग्गज विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश से लगभग 250-300 प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन के अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष डा. रमेश चन्द्र आर्य ने बताया कि सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों में पंडुचेरी से डॉ. देवदाा बासु द्वारा रक्त संबंधी विकारों के निदान हेतु आधुनिकतम जांच एवं इलाज से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कोलकाता से डा. असितवा मंडल द्वारा मुंह के कैंसर से संबंधित नवीनतम अनुसंधान एवं जांच तथा इलाज की पद्धतियों के बारे में व्याख्यान दिया जाएगा। एम्स पटना से डा. श्रीकांत भारती द्वारा शरीर के सोफ्ट टिशू में होने वाले कैंसर की समय पर जांच एवं इलाज की नवीनतम पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। पैथोलॉजी के राष्ट्रीय संगठन आईएपीएम के सचिव एवं पीजी डीन डा. रंजन अग्रवाल द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान एवं प्रकाशन की पद्धतियों के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पक्ष पर व्याख्यान देकर संस्थान में अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु रूपरेखा सुदृढ़ की जाएगी। इसके साथ ही अन्य महत्पूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा जिसमें डा. रबीन्द्रनाथ एम. एवं डॉ. गुरमीत सिंह द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। आयोजन के उपाध्यक्ष डॉ. विश्वजीत जैसवाल द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला हेतु आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों विशेषज्ञ इंदौर के अरबिंदो चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातकोार संस्थान से संबंधित हैं,जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. अमित वर्मा, प्राध्यापक डॉ. कमल मलुकानी एवं डॉ. गौतम भागवत सम्मलित होंगे। आयोजन के सचिव डॉ. विशाल कुलकर्णी ने बातया कि यह अपने स्तर का एक अभूतपूर्व सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा शिक्षक एवं स्नातकोार छात्र-छात्राएं भाग लेकर निसंदेह अपने ज्ञान में अद्यतन वृद्धि करेंगे, जिसका सीधा लाभ अंचल के मरीजों को मिलेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply