

अंबिकापुर,07 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के कार्मेल स्कूल की छात्रा ने मंगलवार की रात अपने घर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कक्षा 6 में पढ़ती थी। आत्महत्या से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने स्कूल की एक शिक्षिका पर प्रताडि़त और कक्षा में अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता के अनुसार सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मर्सी सिस्टर काफी बुरी और डेंजरस है, वह टॉर्चर करती है। मेरे पास मरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इधर घटना से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल कैंपस के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। वहीं जिले के अभिभावक संघ ने भी घटना का विरोध जताया है और एसपी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस ने पीएम रिपोर्ट व सुसाइड नोट के आधार पर शिक्षिका सिस्टर मर्सी के खिलाफ धारा 305 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी शिक्षिका को जेल दाखिल कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस शिक्षिका को पुलिस स्कूल से अपने वाहन में लेकर न्यायालय पहुंची। पुलिस वाहन को न्यायालय पहुंचने ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने न्यायालय परिसर में भी गिरफ्तार शिक्षिका के खिलाफ व स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
शहर के दर्रीपारा निवासी आलोक कुमार सिन्हा पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी अर्चिशा सिन्हा शहर के कार्मेल स्कूल में कक्षा 6 वीं की छात्रा थी। वह मंगलवार को स्कूल गई थी। स्कूल से दोपहर तीन बजे घर पहुंची। तब से वह परेशान दिख रही थी। वह अपने घर के दूसरे तल पर अपने कमरे में जाकर आराम कर रही थी। छात्रा की मां रात करीब 9 बजे उसे खाना खाने के लिए बोलने गई तो दरवाजा नहीं खोल रही थी। खिडक¸ी से जाकर देखी तो वह कमरे में फंदे पर झूल रही थी। यह दृश्य देखकर मां के पैर तले जमीन खिसक गया। वह चिल्लते हुए दरवाजा को जोर से धक्का दी। इससे दरवाजा खुल गया। परिजन ने मामले की जानकारी मणिपुर थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कमरे में छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने स्कूल की शिक्षिका पर कई दिनों से प्रताडि़त व कक्षा में दोस्तों के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है। मासूम छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने से माता-पिता का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं शहरवासियों में शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोशित थे। आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने पीएम रिपोर्ट व सुसाइड नोट के आधार पर शिक्षिका सिस्टर मर्सी के खिलाफ धारा 305 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी शिक्षिका को जेल दाखिल कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस शिक्षिका को पुलिस स्कूल से अपने वाहन में लेकर न्यायालय पहुंची। पुलिस वाहन को न्यायालय पहुंचने ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने न्यायालय परिसर में भी गिरफ्तार शिक्षिका के खिलाफ व स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
छात्रा ने सुसाइड नोट
में लिखी ये बातें
छात्रा ने लिखा है कि 6 फरवरी को कक्षा में सिस्टर मर्सी ने उसका व उसके 2 दोस्तों का आई कार्ड छीन लिया। वहीं उसे दोस्तों ने बताया कि सिस्टर मर्सी अब उसे प्रिंसिपल के पास ले जाएंगीं तथा उसके पैरेंट्स को बुलाएंगीं। सिस्टर मर्सी बहुत बुरी व डेंजरस है। इस कारण उसके पास मरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। मैं ऐसा कदम उठाकर सिस्टर मर्सी से बदला लूंगी, ताकि अन्य बच्चों के साथ ऐसा न हो। सिस्टर मर्सी को जीने का कोई हक नहीं है। छात्रा ने यह भी लिखा है कि प्लीज उसके दोस्तों को पनिशमेंट देने से बचा लो। अंत में छात्रा ने लिखा है कि वह मम्मी-पापा से बहुत प्यार करती है। उसके अंतिम संस्कार में उसके सारे दोस्तों को बुलाने की बात भी उसने लिखी है। प्लीज मेरे जितने भी दोस्त हैं उन्हें पनिशमेंट न दें। सिस्टर मर्सी व सिस्ट जीवा पढ़ाते भी हैं और टॉर्चर भी करते हैं।
कक्षा में रह चुकी है टॉपर
अर्चिशा पढ़ाई में काफी बेहतर थी, वह कक्षा में टॉपर भी रह चुकी है। वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी। बुधवार की सुबह जब माता-पिता उठे और बेटी के कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था। सूचना पर एएसपी पुपलेश कुमार, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। छात्रा की मौत से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
भाजयुमो ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन
शिक्षिका की प्रताडऩा से तंग आकर 6वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले से शहरभर में आक्रोश है। घटना से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल के गेट के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। भाजयुमो ने आरोपी शिक्षिका व प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान सीएसपी समेत गांधीनगर पुलिस मौके पर मौजूद रही।
अभिभावक संघ ने भी
एसपी को सौंपा ज्ञापन
शिक्षिका की प्रताडऩा से तंग आकर 6वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले से शहरभर में आक्रोश है। जिला अभिभावक संघ ने घटना को निंदा करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने से पूर्व अभिभावक संघ ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावक संघ का कहना है कि दोषी शिक्षिका के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।
पिता से वीडियो कॉल से की थी बात
छात्रा अर्चिशा के पिता आलोक सिन्हा मंगलवार को घर में नहीं थे। वह कहीं बाहर गए थे। छात्रा स्कूल से वापस घर आने के बाद तनाव में दिख रही थी पर मां समझ नहीं पाई। मां उसे थका हुआ समझकर आराम करने के लिए कमरे में छोड़ दी। वहीं शाम करीब 6.30 बजे अपने पिता के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात भी की थी।
स्कूल को शो कॉज नोटिस, कलेक्टर ने
तीन दिवस के भीतर मांगा जवाब
कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 6 वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या की घटना संज्ञान में आते ही प्रारम्भिक जांच पश्चात परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई की है। कलेक्टर सरगुजा द्वारा विद्यालय प्रबन्धन एवं प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सम्बन्धित शिक्षक एवं संस्था का उक्त व्यवहार भारतीय दण्ड संहिता एवं संविधान द्वारा बच्चों को प्रदा मौलिक अधिकारों से सर्वथा विपरीत है, जो दण्डनीय है। नोटिस में संस्था को प्राप्त अनापçा प्रमाणपत्र निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को क्यों ना भेजा जाए, इसका कारण बताते हुए 3 दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं,संतोषजनक जवाब प्रस्तुत ना किए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
घटना के संबंध में भाजपा ने एसपी से
की मुलाकात
भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी विजय अग्रवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नगर में घटित कार्मल स्कूल छात्रा की शिक्षक प्रताडऩा से हुई आत्महत्या मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सभी स्कूलों के मैनेजमेंट तथा टीचिंग स्टाफ को बच्चों की सुरक्षा व पढ़ाई से जुड़े महा्वपूर्ण विषयों पर बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के सुझाव भी दिए। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सरगुजा लोकसभा चुनाव संयोजक अखिलेश सोनी, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ पैकरा, मधुसूदन शुक्ला, संतोष दास, रूपेश दुबे, मनोज गुप्ता, मनोज सोनी, मयंक जायसवाल तथा शरद सिन्हा शामिल थे।
कार्मेल स्कूल की घटना पर
सिंहदेव का बयान आया सामने

टी0एस0 सिंहदेव ने अम्बिकापुर में कार्मेल स्कूल की नन्ही छात्रा की आत्महत्या द्वारा मृत्यू का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुख की घडी में मेरी गहरी संवेदनायें और सहानुभूति बालिका के शोकसंतप्त अभिभावकों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बच्चों के साथ स्कूल में किसी भी तरह का गलत व्यवहार कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। अपने शहर की नन्ही बालिका ने स्कूल में उसके एवं उसके दोस्तों के साथ घट रही घटनाओं को लेकर जो कटम उठाया है वह बेहद दु;खद है। इस दुख की घडी में मेरी सांत्वना परिवार के साथ है। परिवार के सदस्यों ने स्कूल पर जो आरोप लगायें हैं उसकी जॉंच होनी चाहिये, ताकि तथ्य बाहर आ सकें।
जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्मेल स्कूल की छात्रा कुमारी अर्चिषा के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी की आज की बैठक में चर्चा हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ पिडित परिवार के साथ खडी है। जिला प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करे