अंबिकापुर,@समाज की बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुख्य धारा से जोडऩे की बनी सहमति

Share


अंबिकापुर, 06 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले संभागीय इकाई सरगुजा की बैठक राजपुर हरितिमा में हुई। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के उत्थान एवं अन्य गतिविधियों पर परिचर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से स्वर्णकार कला बोर्ड के संगठन हेतु छाीसगढ़ शासन के समक्ष प्रस्ताव रखने एवं राजधानी रायपुर तथा प्रदेश के समस्त जिला इकाई एवं लॉक स्तर पर समाज हेतु भूमि आवंटित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। समाज में आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनके बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विवाह इत्यादि प्रयोजन पर समाज की ओर से मदद हेतु सहमति प्रदान की गई। साथ ही समाज की ओर से अन्य गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथा शिक्षा एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन कर जागरूकता फैलाने का कार्य किए जाने पर सभी द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक प्रदेशाध्यक्ष डीके सोनी की अगुवाई में तथा समाज सरगुजा के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी की अध्यक्षता एवं सोनार उत्थान समाज राजपुर के लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी के आतिथ्य में संपन्न हुई। उक्त बैठक में राकेश सोनी, राजू सोनी, अखिलेश सोनी, नीलम सोनी, प्रीति सोनी, राजेश सोनी, शालिग्राम सोनी, गोपाल सोनी, दिलीप सोनी, रविकांत सोनी, विकास सोनी, ओमप्रकाश सोनी, पप्पू सोनी, अनिल सोनी, शुभम सोनी सहित समाज के अन्य लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply