अंबिकापुर,06 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के गोधनपुर क्षेत्र में नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर चर्च बनाया जा रहा था। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था पर नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बुलडोजर से निर्माण को तोड़ दिया है। कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बन गई थी जिसे प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से रोका गया।
शहर के गोधनपुर क्षेत्र स्थित चंदू गैरेज के आगे खसरा नंबर 390 पर लगभग दो एकड़ नजूल भूमि पर पिछले कुछ दिनों से चर्चा का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन व निगम द्वारा संबंधित को नोटिस दिया गया था। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर मंगलवार की सुबह प्रशासनिक अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा। मौके पर बन रहे चर्च को थोड़ी देर में ही बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व कजा कर निर्माण कर रहे लोगों की सूचना दे दी गई थी। स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण निर्माण हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विवाद की स्थिति पैदा कर दी थी जिसे अधिकारियों ने समझाईश के साथ शांत कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि पर पहले से ही कई लोग कजा कर घर बना कर रहते हैं। अधिकतर यहां निवासरत लोगों ने 152 प्रतिशत के तहत पट्टा के लिए आवेदन भी कर दिया है। उधर चर्च निर्माण को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …