अंबिकापुर@भारत जोड़ो न्याय यात्रा समस्त वर्गों की है आवाज : आकाश शर्मा

Share

अंबिकापुर,06 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा मंगलवार को राजीव भवन में संभाग स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोजगार दो न्याय दो के संदर्भ में चर्चा करना और उसके स्वागत और व्यवस्थापन के लिए युवा मोर्चा को जिम्मेदारी देना था। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रदेश, जिला, विधानसभा और लॉक के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी और उत्साह के साथ कार्य करने के निर्देश दिए राहुल गांधी आज देश के समस्त युवाओं की आवाज है और हम समस्त युवाओं का कर्तव्य है कि हम राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करें हम सब का एक ही नारा है ‘हमें न्याय दो रोजगार दो’ ।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष विकल झा ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मुज्जसम नजऱ, प्रदेश महासचिव प्रीतिका विश्वकर्मा, पूर्णिमा सिमरिया, राहुल जायसवाल, नरेंद्र यादव, मनीष तिवारी,सुमन दुबे, बृजेश यादव ,नीतीश तम्रकार, हिमांशु जायसवाल, आतिफ राजा, आमिर सोहेल हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रहरि, आशीष गुप्ता, विवेकानंद महंत, अभिषेक सोनी एवं अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply