अंबिकापुर, 06 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में निर्यात की संभावनाओं से जागरूक करने के लिये मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज में किया गया। कार्यशाला का आयोजन डीजीएफटी महानिदेशक नागपुर एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
