रायपुर@चुनाव से पहले एएसपी-निरीक्षकों के होंगे तबादले

Share

रायपुर,06 फरवरी 2024 (ए)। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग कभी भी आचार संहिता लागू कर सकती है। इसके पहले पुलिस विभाग में तबादला लिस्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है । आईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों की लिस्ट गृह विभाग ने जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद एएसपी रैंक- निरीक्षक रैंक के अधिकारियों की लिस्ट का इंतजार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसपी रैंक और निरीक्षक रैंक के अधिकारियों की लिस्ट भी जंबो आएगी।एएसपी की लिस्ट में 80 से ज्यादा अफसर और निरीक्षक रैंक की लिस्ट में 100 से ज्यादा अफसरों का नाम होगा। आईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों की लिस्ट निकलने के बाद एएसपी-निरीक्षक रैंक के अधिकारियों ने अपना बैग पैक करना शुरू कर दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply