नए प्रभारी अधिकारी का आईडी जनरेट नहीं होने के कारण भूमि पंजीयन प्रक्रिया में आई बाधा
अंबिकापुर,06 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मुख्यालय के उप पंजीयक कार्यालय में मंगलवार की दोपहर अचानक प्रभारी अधिकारी को बदल देने से भूमि पंजीयन प्रक्रिया में बाधा की स्थिति बन गई। इसके पहले लगभग 10 भूमि का पंजीयन एनजीडीआरएस प्रणाली से हो चुका था। बताया जा रहा है कि कलेक्टर के आदेश पर नए प्रभारी उप पंजीयक के पहुंचने के बाद पिछले दो दिनों से उप पंजीयक का प्रभार संभाल रहीं अर्चना कश्यप अपना कार्यभार नायब तहसीलदार को सौंप दिया। इसके बाद भूमि पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह से अवरूद्ध हो गई। नए प्रभारी अधिकारी का आईडी जनरेट नहीं होने के कारण भूमि पंजीयन का काम रूक गया।
जानकारी के मुताबिक उप पंजीयक सिद्धार्थ शंकर मिश्रा के अवकाश में रहने के कारण यहां का कार्यभार पिछले दो दिनों से सीतापुर पंजीयक कार्यालय की अर्चना कश्यप प्रभारी अधिकारी बतौर संभाल रही थीं। तीसरे दिन मंगलवार को अचानक प्रभारी उप पंजीयक का दायित्व नायब तहसीलदार अजय गुप्ता को दे दिया गया, इसके बाद वे उप पंजीयक कार्यालय पहुंच गए और अर्चना कश्यप उन्हें अपना कार्यभार सौंपकर कार्यालय मुख्यालय उप पंजीयक से चली गईं। अचानक हुए इस बदलाव से कार्यालय में भूमि पंजीयन के लिए पहुंचे लोगों के सामने इसके बाद दुविधाजनक स्थिति बन गई।
वैसे भी एनजीडीआरएस प्रणाली से भूमि का पंजीयन होने के कारण पूर्व में 15 से 20 मिनट में होने वाले पंजीयन के काम में 35 से 40 मिनट लग रहा है। भूमि पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करने के लिए यहां के कर्मचारी ताकत झोंकने में लगे थे। तकनीकि बाधा की स्थिति में और भी विलंब की स्थिति बनती है। ऐसे हालातों के बीच भूमि पंजीयन का काम अवरूद्ध होना लोगों को खल रहा था। भूमि पंजीयन के लिए कुछ वृद्ध महिला-पुरूष व्हील चेयर में तो कुछ स्वजनों के सहारे पहुंचे थे। ऐसे में भूमि पंजीयन प्रक्रिया से अनजान अधिकारी को प्रभारी उप पंजीयक का प्रभार क्यों सौंपा गया, इसे लेकर सवाल उठ रहे थे। उप पंजीयक कार्यालय के कर्मचारी भी इस संबंध मंे कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे।
रायपुर से होता है नया आईडी जनरेट
सूत्रों का कहना है कि एनजी आर डी एस, नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंटेशन रजिस्ट्रेशन प्रणाली से पंजीयन के लिए जिम्मेदार अधिकारी का आईडी रायपुर स्थित महानिरीक्षक पंजीयक कार्यालय से जनरेट होता है। मंगलवार को अर्चना कश्यप के आईडी से भूमि पंजीयन की प्रक्रिया चल रही थी। अचानक नए अधिकारी नायब तहसीलदार अजय गुप्ता को चार्ज देने के बाद उहापोह की स्थिति बन गई, वहीं दोपहर लगभग एक बजे अर्चना कश्यप भूमि पंजीयन को काम छोड़कर चली गईं। वहीं रायपुर से नया आईडी जनरेट नहीं होने के कारण भूमि पंजीयन का काम अटक गया है।
दुबारा स्केन कराना पड़ेगा दस्तावेज
बताया जा रहा है कि ऑनलाईन होने वाले भूमि पंजीयन की प्रक्रिया के लिए स्कैन किये गये कागजातों को उसी दिन अपलोड करना पड़ता है यदि किसी कारणवश उसी दिन कागजातों को पोर्टल में सबमिट नहीं किया जा पाता है तो फिर यह प्रक्रिया पुनः शुरू से करनी पड़ती है। आज भी पंजीयन के लिए कई लोगों द्वारा कर्मचारियों से कागजातों को स्कैन कराया गया था परंतु अचानक प्रभार में बदलाव के कारण अब आज की उक्त सारी प्रक्रिया किसी काम नहीं रह जायेगी और इसे कल पुनः नये सिरे से कराना पड़ेगा।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …