कोरिया,@प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कोरिया का हुआ गठन

Share


कोरिया,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कोरिया के बैनर तले जिला संगठन का निर्माण किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष मीर आलम खान एवं कौशलेंद्र गुप्ता,सचिव प्रमिल सिंह,सह सचिव आशु जायसवाल, कोषाध्यक्ष नीरज शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष प्रदीप साहू, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेश साहू एवं संगठन संरक्षक के रूप में अजय सिंह भदौरिया,डॉक्टर विजय जांगड़े का चयन किया गया,उसके पश्चात माननीय विधायक बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष महोदया नविता शिवहरे से भेंट वार्ता कर उनसे हमारे संगठन का पदेन संरक्षक बनने का आग्रह किया गया जिसमें उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की और संगठन के संरक्षक के तौर पर जो भी सहयोग होगा वह प्रदान करने की अनुमति प्रदान किया गया, तत्पश्चात हमारे शिक्षा विभाग के जिला के मुखिया जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जितेंद्र गुप्ता जी से भेंट वार्ता कर उन्हें संगठन के आगामी क्रिया कलापों से अवगत कराया गया एवं संगठन के माध्यम से बच्चों की शिक्षा एवं अभिभावकों को होने वाली परेशानियां को कैसे हम संगठन के माध्यम से दुरुस्त कर सकते हैं के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें उन्होंने हमें अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से जो भी आपको शिक्षा एवं खेल से जो भी मदद चाहिए वह प्रदान की जाएगी,संगठन की आगे की कार्रवाई के रूपरेखा कुछ इस प्रकार रहेंगे जैसे की विद्यालयों में बच्चों की सुविधा को कैसे बढ़ाई जाए उनके शिक्षा का स्तर को कैसा रूप दिया जाए जिससे वह आने वाले समय में सिर्फ डॉक्टर,इंजीनियर बनने की ना सोचकर,सिविल सर्विसेज के माध्यम से आईएएस, आईपीएस जैसे बड़ी परीक्षाओं को निकाल कर हमारे जिले का नाम रोशन कर करें। विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा सभी विद्यालयों को जोड़कर उनके मध्य विद्यालयीन खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व विकास को शिखर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा हमारा मानना है कि हमारा संगठन सिर्फ नाम मात्र का संगठन, ना बनाकर शिक्षा,खेल एवं सांस्कृतिक इत्यादि को बढ़ावा देने में लगातार कार्य किया जाता रहेगा एवं राज्य इकाई को जिले के माध्यम से किसी भी किर्या कलापों के लिए एक ताकत के रूप में अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply